Breaking

मंगलवार, 7 जून 2016

वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तानियों को लेकर किया ऐसा ट्वीट जिसका पाकिस्तान में हो रहा हैं भारी विरोध




भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने फिर पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्स का मजाक उड़ाया है। सहवाग ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले मैच पर चुटकी लेते हुए पाक प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोड़ने की अपील की है। इसके मद्देनजर सहवाग के इस ट्वीट से पाकिस्तानी फैन्स भड़क गए हैं।





गौर हो कि चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रहने पर चुटकी लेते हुए मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अरे वाह, भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है लेकिन मैं पाकिस्तानी भाइयों से अनुरोध करूंगा कि वो अपने टीवी सेटों को न तोड़ें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें