भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने फिर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स का मजाक उड़ाया है। सहवाग ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेले जाने वाले मैच पर चुटकी लेते हुए पाक प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोड़ने की अपील की है। इसके मद्देनजर सहवाग के इस ट्वीट से पाकिस्तानी फैन्स भड़क गए हैं।
Wow! Just 1 year remaining for #IndVPak— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 4, 2016
Request brothers frm Pak to plz not break ur TV sets#HaarJeetLagiRehtiHai pic.twitter.com/2tgc7cR0Pk
गौर हो कि चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रहने पर चुटकी लेते हुए मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद सहवाग ट्विटर पर भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अरे वाह, भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है लेकिन मैं पाकिस्तानी भाइयों से अनुरोध करूंगा कि वो अपने टीवी सेटों को न तोड़ें। खेल में हार जीत तो लगी रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें