भारत मे सेकुलर और प्रगतिशील सोच रखने वाले मुस्लिमो का जीना लगातार मुश्किल होता जा रहा हैं।एक तरफ जहां हिंदूवादी ताकते हमेशा सेकुलर मुस्लिमो का समर्थन करती हैं वहीं दूसरी तरफ कट्टरपंथी जिहादी सेकुलर सोच काले मुस्लिमो को हर तरह से परेशान कर रहे हैं, कभी किसी महिला पर दिल्ली में कट्टरपंथी हमला करते हैं तो कभी किसी महिला के खिलाफ फतवा निकाल उसे इस्लाम के खारिज कर दिया जाता हैं।
ऐसी ही हरकते अब निदा खान ने साथ की जा रही हैं उनके बाल काटने वाले को इनाम की घोषणा की गई है साथ ही उन्हें 3 दिन में देश छोड़ने की धमकी भी दी गयी हैं।
A fatwa issued against me says whosoever brings chopped hair of Nida Khan will be rewarded with an amount of Rs.11786 and if I do not leave this country within 3 days, I will be attacked with stones: Nida Khan, triple talaq victim. #Bareilly pic.twitter.com/vCs0RX49MX— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें