Breaking

सोमवार, 23 जुलाई 2018

पकड़े जाने पर अपने गौ पालक होने का दावा करते हैं गौ तस्कर,मीडिया भी देती हैं साथ

गौ तस्करों के एक पुराना ट्रेंड रहा हैं कि वो पकड़े जाने पर हमेशा अपने गौ पालक होने का दावा करते हैं।जी हाँ ये ही एक ऐसी तरकीब हैं जिससे वो कई बार बिना सजा के कानून के बच जाते हैं।

आप कोई भी मामला उठा के देख लीजिए या मीडिया की कोई भी रिपोर्ट देख लीजिए, सभी मे हमेशा एक ही बात होती हैं कि फलाना बंदा गौ पालक था, पालने के लिये गाय ले जा रहा था और भीड़ ने धर लिया और पुलिस में दे दिया।

अगर मीडिया की बनाई हुई दुनिया मे रहे तो ये लगेगा कि इस देश मे गौ तस्करी होती ही नहीं हैं, यहाँ कोई गौ तस्कर नहीं हैं, सभी के सभी गौ पालक ही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें