गिरिराज सिंह अपने हिन्दुत्वादी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला हैं,राहुल गाँधी के `भूकम्प` वाले ब्यान का जिक्र करते हुए सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया हैं,गिरराज सिंह ने ट्वीट किया कि :-
कल राहुल गांधी संसद में बोलेंगे...भूकंप आएगा..भूकम्प से उनका ख़ुद का कैम्प धराशायी होगा ।कमल पहले से बड़ा खिलेगा । कल के बाद बिपक्ष के ताश के महल का एक एक पत्ता बिखर जाएगा ।— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) July 19, 2018
कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से देश को गुमराह करेगी..हिन्दू और हिन्दुस्तान को बदनाम करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें