ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आपने भी जरुर देखी होंगी.सोशल मीडिया पर कुछ शरारती लोग इन तस्वीरो को बाबा रामदेव से जोड़कर काफ़ी प्रचारित कर रहे हैं.
लेकिन इन तस्वीरो की सच्चाई कुछ और ही हैं .असल में इन तस्वीरों में दिख रहा शख्स बाबा रामदेव का हमशक्ल हैं.इसका नाम संजय तलवार हैं जो की फिलहाल दिल्ली में रहता हैं...संजय डीटीसी बसों में ड्राईवर रह चूका हैं.
(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
संजय ने बताया की उसकी भी बाई आँख हमेशा फडकती रहती हैं जिसको लेकर उसे काफी आलोचनाए झेलनी पड़ी..संजय के बाबा रामदेव के हमशक्ल बनने के पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। 2004 में एक टीवी चैनल की टीम नेहरू विहार में किसी शूट के लिए आई थी, जहां उन्होंने संजय तलवार को देखा। उनको देखकर टीवी क्रू से जुड़े एक सदस्य के मुंह से अनायास ही निकल गया कि आप तो रामदेव जैसे दिखते हैं। उसके बाद से ही उन्होंने खुद को इसी रूप में ढालना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े :- मोदी की इन 5 तस्वीरो ने मचाया था देश विदेश में हंगामा...
संजय ने बताया कि वह 2008 में बाबा रामदेव से मिल चुका हैं। बाबा जी मेरी शक्ल को देखकर हैरान हो गए और मुझे गले लगा लिया।
लेकिन इन तस्वीरो की सच्चाई कुछ और ही हैं .असल में इन तस्वीरों में दिख रहा शख्स बाबा रामदेव का हमशक्ल हैं.इसका नाम संजय तलवार हैं जो की फिलहाल दिल्ली में रहता हैं...संजय डीटीसी बसों में ड्राईवर रह चूका हैं.
(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
संजय ने बताया की उसकी भी बाई आँख हमेशा फडकती रहती हैं जिसको लेकर उसे काफी आलोचनाए झेलनी पड़ी..संजय के बाबा रामदेव के हमशक्ल बनने के पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। 2004 में एक टीवी चैनल की टीम नेहरू विहार में किसी शूट के लिए आई थी, जहां उन्होंने संजय तलवार को देखा। उनको देखकर टीवी क्रू से जुड़े एक सदस्य के मुंह से अनायास ही निकल गया कि आप तो रामदेव जैसे दिखते हैं। उसके बाद से ही उन्होंने खुद को इसी रूप में ढालना शुरू कर दिया।
संजय ने बताया कि वह 2008 में बाबा रामदेव से मिल चुका हैं। बाबा जी मेरी शक्ल को देखकर हैरान हो गए और मुझे गले लगा लिया।
आपको भी यदि कोई इन तस्वीरो को बाबा रामदेव से जोड़ता दिखे तो उसको इन तस्वीरो की सच्चाई जरुर बताये...(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें