पिछले दिनों सुर्ख़ियों में रहने वाली कंपनी रिंगिंग बेल ने दावा किया हैं की वो फ्रीडम 251 की डिलीवरी 28 जून से करने जा रही हैं..
कंपनी के डायरेक्टर मोहित बंसल ने सोमवार को बताया की जल्दी ही फ़ोन्स का शिपमेंट किया जाएगा और फ़ोन उन उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जाएगा जिन्होंने `कैश ओन डिलीवरी` के आप्शन पर फ़ोन बुक करवाया था..
कंपनी ने फरबरी में फ़ोन को लांच किया था..दुनिया का सबसे सस्ता फ़ोन होने की वजह से इसे काफी रिस्पोंस भी मिला था लेकिन तभी ये इसकी बिक्री को लेकर कयास लगाये जा रहे थे ,खैर आने वाले कुछ दिनों में ये सामने आ जाएगा की कंपनी के डालो में कितनी सच्चाई हैं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें