आसाम में 10वी कक्षा में सरफराज हुसैन नामक छात्र ने टॉप किया,सरफ़राज़ आरएसएस के संघटन विद्याभारती द्वारा संचालित विद्यालय के छात्र हैं..सरफराज गुवाहाटी के बाहरी इलाके बेटकुची के शंकरदेव शिशु निकेतन जो की विद्या भारती का विद्यालय हैं,के छात्र हैं .. सरफराज को कुल 600 में से 590 अंक प्राप्त हुए हैं...सरफराज के पिता एक होटल में वेटर का काम करते हैं
सरफराज के पिता अजमल हुसैन अपने बेटे की उपलब्धि पर काफी खुश हैं..उनका कहना हैं की उनके लिए इससे अच्छा स्कूल और कोई नहीं हो सकता क्यूंकि यहाँ फ्री में शिक्षा दी जाती हैं..अपनी छोटी सी सैलरी से बेटे की पढाई का खर्चा उठा पाना उनके लिए मुश्किल था...
अजमल कहते हैं की सरफराज की ये सफलता शिक्षको की मेहनत के बिना संभव नहीं थी,साथ ही वे देवी सरस्वती को भी बेटे की सफलता के लिए याद करते हैं.उन्होंने बताया की स्कूल की सरस्वती पूजा समिति का सचिव भी सरफराज को बनाया गया था..
(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
सरफराज के रिजल्ट से खुश होकर असम के शिक्षा मंत्री हेमंत सरमा ने ऐलान किया है कि वह वहां की हर ग्राम पंचायत में विद्या भारती का स्कूल खोलेंगे। हेमंत सरमा ने सरफराज के रिजल्ट से खुश होकर उसके परिवार को 5 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया है। यह पैसा सरफराज के नाम से फिक्स डिपोजिट में डाला जाएगा जिसे आगे की पढ़ाई में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस मौके पर हेमंत ने कहा, ‘बच्चों के अंदर बचपन से ही भारतीय मूल्यों को डाला जाना चाहिए। ग्राम पंचायतों में ऐसे और स्कूल खुलने से बच्चों के विकास में मदद मिलेगी।’
ये खबर उन राजनेताओं के मुँह पर तमाचा हैं जो की आरएसएस को अथवा उसके विद्यालयों को मुस्लिम विरोधी बताते हैं...
(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
(हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज करे )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें