राजस्थान में पिछले करीब सवा साल में 3 गौ तस्करों की मौत के मामले सामने आए है ,इसके बावजूद भी गौ तस्करों के हौसले काफ़ी बुलन्द हैं।आंकड़े बताते है कि गौ तस्कर लगातार गौ तस्करी कर रहे हैं।
3 साल में 638 मामले
मात्र 3 साल में ही गौ तस्करी के 638 मामले पकड़े गए है, ये तो वो मामले हैं जिन पर केस दर्ज हुए हैं, अन्यथा कितने ही गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुए होंगे इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।
700 से ज्यादा गौ तस्कर धरे गए
न्यूज़ 18 हिंदी की इस खबर के अनुसार ‘अलवर और भरतपुर जिले का यह इलाका राजस्थान का मेवात इलाका है जहां गौवंश की तस्करी किस स्तर पर हो रही है इसका अंदाजा गत साढ़े तीन साल के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. पिछले साढ़े तीन बरसों में दोनों जिलों में ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इन जिलों में महज तीन साल में ही गौतस्करी के 638 मामले दर्ज कर 719 गौतस्करों को पकड़ा गया. ये तो तब है जब पुलिस बहुत से मामले दर्ज ही नहीं करती है. आंकड़ों की यह तस्वीर बयां करती है कि गौतस्कर कितने बेखौफ हैं. पुलिस के लाख जतन के बावजूद गौतस्कर उनके काबू नहीं आ रहे हैं.’
अलवर में सबसे अधिक चिंताजनक हालात
न्यूज़ 18 हिंदी की खबर के अनुसार 'अलवर जिले में 2015 से अब तक गौतस्करी के 410 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 610 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अलवर जिले में वर्ष 2015 में गौतस्करी के 160 मामले दर्ज कर 226 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2016 में 117 मुकदमें दर्ज 248 गौतस्करों को पकड़ा गया. वर्ष 2017 में गौतस्करी के 94 मुकदमे दर्ज कर 108 गौतस्करों को दबोचा गया. वर्ष 2018 में मई माह तक गौतस्करी के 39 मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें 28 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया है.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें