Breaking

बुधवार, 18 जुलाई 2018

जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई।


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं,इस तस्वीर में एक गौ वंश का पैर रस्सी के सहारे गाडी से बंधा हुआ हैं और गाडी पर राजस्थान के बगरू से विधायक कैलाश वर्मा का पोस्टर भी लगा हुआ हैं.

ये हैं पूरा मामला
गौ रक्षा दल जयपुर के जिलाध्यक्ष मान सिंह ने अपनी फसबुक पोस्ट के माध्यम से इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी दी.

मानसिंह ने बताया कि "बगरू विधानसभा विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ गौमाता के अपमान का मार्फ़त सोशल मिडिया जो फोटो वायरल हो रहा है वह गाड़ी विधायक के निजी कार्यकर्त्ता की गाड़ी है और उसने रास्ते में गौ माता का मृत पार्थिव देह देखा तो उसे साइड में ले जाकर विधिवत तौर पर दाह संस्कार किया इसके लिए उनकी टीम सादुवाद की पात्र है।"

विधायक खुद भी हैं गौपालक
मानसिंह ने आगे बताया कि "जनभावना को हुए आहत के लिए विधायक क्षमा प्रार्थी है,बगरू विधायक स्वयं एक स्थानीय गौ शाला "रामदेव गौशाला" के संचालक है और गौभक्त है यह फोटो पार्टी विशेष के द्वारा दुष्प्रचार के उद्धेश्य से फैलाई जा रही है गौ रक्षा दल जयपुर इसका खण्डन करता है।।"

लेकिन क्या इस तरह से गौ वंश को गाडी से घसीटना गलत नहीं हैं?
एक सवाल जो कई लोगो के द्वारा उठाया जा रहा हैं कि भले कि ये गौ वंश का पार्थिव शरीर हैं लेकिन इसे ईस तरह से घसीटना कहाँ तक सही हैं? हालांकि अगर देखा जाए तो अकेला कार्यकर्ता अगर उस गौ वंश को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार नहीं करता तो वह वहाँ पड़े पड़े ही बुरी तरह से सड़ जाता, तब ये क्या गौ वंश का अपमान नहीं होता?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें