Breaking

बुधवार, 18 जुलाई 2018

अग्निवेश की खबर के साथ साथ सोवन मंडल की खबर क्यों नहीं दिखा रही मीडिया?

अग्निवेश द्वारा लगातार उगले जा रहे जहर की वजह से नाराज होकर कुछ लोगो ने उसके साथ मामूली मारपीट कर दी ,मीडिया में उसे राष्ट्रीय खबर बना दिया लेकिन इस घटना से कुछ दिन पहले ही बंगाल में एक बेगुनाह हिन्दू बच्चे के साथ हुए अत्याचार की खबर आखिर क्यों नहीं दिखा रहा हैं मीडिया?
बंगाल में एक स्कूली छात्र के साथ हुई घटना ये बताती हैं कि किसी जिहादी अध्यापक के रहते जय श्री राम बोलना कितना भारी पड़ सकता हैं।
Murshidabad-sovan-mondal-afuqul-alam-jay-shree-ram

Mynation.com की खबर के अनुसार पश्चिमी बंगाल के संवेदनशील माने जाने वाले मुर्शिदाबाद जिले में एक हेडमास्टर पर आरोप लगा हैं कि उसने जय श्री राम बोलने पर 4 छात्रों का मार मारकर बुरा हाल कर दिया।
पीड़ित छात्र ने बताया कि हेडमास्टर अफीकुल आलम ने छड़ से इतना मारा की मारते मारते छड़ी भी टूट गयी, फिर भी वो नहीं रुका, साथ ही उसने धमकी भी दी कि आगे से स्कूल में कभी भी तिलक या कोई धार्मिक माला पहनकर ना आये।
आपको बता दे कि मुर्शिदाबाद में हिन्दू समुदाय के लोग अल्पसंख्यक हैं,2011की जनगणना के अनुसार जिले में हिन्दू आबादी मात्र 33.21% थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें