Breaking

बुधवार, 18 जुलाई 2018

अगर तुम आज अग्निवेश काण्ड पर चिल्ला रहे हो और कल तक शोवन मंडल पर चुप थे तो तुम बहुत बड़े दोगले हो

हमारे देश में मुख्यतः दो तरह की विचारधारा के लोग पाए जाते हैं,एक वो लोग जो हर एक घटना पर अपनी निष्पक्ष राय रखना पसंद करते हैं जिनको भगवा सोच वाले लोग कहा जाता हैं, दूसरी तरफ वो लोग जो हर एक मुद्दे पर अपना एजेंडा देखकर उसके हिसाब से उस पर कुछ बोलते हैं,उन लोगो को सेकुलर सोच वाले भी कहा जाता हैं.देश में कोई भी घटना हो,उस  पर इन दोनों तरह की सोच के लोगो का अंतर साफ़ नजर आ जाता हैं.

अभी पिछले करीब 7 दिनों के 2 घटनाए हुई, एक तरफ एक हिन्दू बच्चे को बंगाल में एक स्कुल में केवल इसलिए मारा गया कि उसने असलामालेकुम का जबाब जय श्री राम बोलकर दिया था,हालांकि इस खबर को ना तो मीडिया ने दिखाया और ना ही कोई सेकुलर गैंग वाले बुद्धिजीव ने इस पर कोई टिप्पणी की.

वहीँ दूसरी तरफ अग्निवेश जैसे नफरत फैलाने वाले व्यक्ति के साथ हुई किसी छोटी मोती घटना को भी बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा हैं,ये हैं हमारे देश के सेकुलर गैंग का दोगलापन..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें