बुधवार, 22 नवंबर 2017

अगर आपके पास हैं 2 रुपये का ये सिक्का तो आप बन सकते हैं लखपति।


मंहगाई के इस दौर में भले ही 2 रुपये की कोई अहमियत न रह गई हो, लेकिन कुछ ऐसी भी कंडीशन है जिनमें आज भी आप दो रुपये से आप अपकी जिंदगी बदल सकती है. आज हम आपको इस विषय से जुड़ी कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी लखपति बन सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं 2 रुपये के कुछ दुर्लभ सिक्कों की, जिनसे आप लखपति बन सकते हैं. इन सिक्के के बदले आप को पांच लाख तक मिल सकते हैं.
दरअसल, अगर आपको पुराने नोट और सिक्‍के जुटाने शौक है तो आप भी लखपति बन सकते हैं. ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा हो रहा है. भले ही आप भरोसा नहीं कर पा रहे हैं पर ऐसा सचमुच में हो रहा है. तो आइए आपको इसके बारे में विस्‍तार से बताते हैं.


2 रुपये के बदले मिले 3 लाख

हैदराबाद के व्‍यक्ति को मिले थे 3 लाख रुपए 1980 के दशक के सिक्‍के अमीर भारतीयों के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहे हैं. कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में एक पुराने 2 रुपए के सिक्‍के की नीलामी की गई, जिसमें उसे 3 लाख रुपए में खरीदा गया. हैदराबाद आर्ट गैलरी के बाहर नीलामी में एक आदमी रातों रात अमीर बन गया था.


मुंबई टकसाल के सिक्‍कों के है बहुत खरीददार

मुंबई टकसालों के सिक्‍के देश में बहुत लोकप्रिय हैं जिनमें डायमंड का निशान बना होता है. यदि आपके पास ऐसे निशान वाले सिक्‍के हैं तो आपको बहुत सारे खरीददार मिल सकते हैं और उनसे आप पैसे कमा सकते हैं.

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें