रविवार, 11 सितंबर 2016

बिल गेट्स नहीं रहे विश्व के सबसे अमीर शख्स, इन्होने पछाड़ा बिल को


फोर्ब्स द्वारा जारी की गयी सूचि के अनुसार, स्पेनिश व्यापारी और जारा के संस्थापक के अनुसार, Amancio ortego $78 अरब के नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गये है और बिल गेट्स भाग्य 77.4 बिलियन $ पर सेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
Amancio ortego के भले ही बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन उनकी ये बढत कुछ ही समय टिक पाई, रिपोर्ट पब्लिश होने के लगभग 2 दिन बाद Inditex के शेयरों में मूल्यहास हुआ जिसकी वजह से उनकी net वर्थ में $400 बिलियन की कमी हुई.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें