Breaking

शुक्रवार, 17 जून 2016

अच्छे दिन: केवल एक ट्वीट पर माँ के लिए पहुंची दवाई..

मोदी सरकार की श्रेष्ठ कार्यशीलता के बारे में कई उदहारण देखने को मिलते हैं.ये भी उनमे से ही एक हैं...




दससल राज यादव नाम के इस युवक ने गाँव में रहने वाली अपनी माँ के लिए कुछ दवाइयां भारतीय डाक के द्वारा भेजी थी,स्पीड पोस्ट होने के बावजूद 8 तारीख को की हुई पोस्ट 6 दिन बाद तक भी गाँव तक ना पंहुच सकी तो लड़के ने 14 जून को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया ,

ट्वीट करते ही तुरंत मंत्रालय हरकत में आ गया और अगले ही दिन 15 जून को  दवाइयां युवक की माता जी के पास पहुँच गयी..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें