Breaking

रविवार, 15 मई 2016

इस तस्वीर के पीछे छुपी हैं एक बेहद शर्मनाक सच्चाई...

देखने और सुनने में भले ही आपको बुरा लगे लेकिन ये सच हैं की फोटो में गन्दी दिखने वाली ये जगह भारत के 'अंतिम हिन्दू सम्राट' पृथ्वी राज चौहान की समाधि हैं जो की अफगानिस्तान के गजनी शहर में हैं।जी हाँ वो ही पृथ्वी राज जिन्होंने मुहमद गौरी को 17 बार युद्ध में मात दी थी लेकिन जब गौरी अठारवी बार जीत गया तो पृथ्वी राज चौहान को कैद करके अफगान ले गया...अफगानिस्तान के गजनी शहर के बाहरी इलाके में मौजूद पृथ्वीराज की समाधि आज बहुत ही बुरी हालत में है। गोरी की मौत के 900 साल बाद भी अफगानिस्तानी और पाकिस्तानी उसे अपना ‘हीरो’ मानते हैं। ये लोग गोरी की मौत का बदला लेने के लिए अपना गुस्सा पृथ्वीराज की समाधि पर निकालते हैं। पृथ्वीराज की समाधि के ऊपर एक लंबी मोटी रस्सी लटकी हुई है। कंधे की ऊंचाई पर इस रस्सी में गांठ लगी हुई है। स्थानीय लोग रस्सी की गांठ को एक हाथ में पकड़कर मजार के बीचोबीच अपने पैर से ठोकर मारते हैं।



हालांकि कुछ सालो पहले 'शेर सिंह राणा' भाई इस कब्र में से पृथ्वीराज चौहान की अस्थिया निकाल लाये थे।


इतना #शेयर करो की हर एक हिन्दुस्तानी को पता चल जाए की हमारे देश के वीरो की मिट्टी के साथ कितना अन्याय किया जा रहा था।

(फेसबुक पर शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करे)  (ट्वीट करने के लिए यहाँ क्लिक करे )





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें