Breaking

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

जुलाई 26, 2018

रकबर हत्या कांड के बाद भी बुलंद हैं गौ तस्करों के हौसले, गौ तस्करी के 2 और नए मामले आये सामने

On Tuesday, police arrested Gotaskar Hamid alias lame son Isak Naib, Milkpur Turk, who took cattle for Gokshi.
Cow-smuggling-in-alwar-अलवर-में-गौ-तस्करी

Tapukada police station officer Rajesh Meena said that through informant, the police got information that two-three people were taking 5-7 cattle to Haryana. On which police team left the Gapali Chowk Tapokada and reached behind Terra Castell. There were two or three people carrying 5-7 cattle there.Police chased and caught a man. When he questioned him, he named his name Hamid aka lame das son Isak Naib Milkpur Turk.

The police searched and then gathered a cowboy flock and then got 5 cows. To whom the police sent Shrikrishna Gaushala to the old Baal In this case, accused Hamid was arrested and a case was registered against him in the cattle rites. In the police questioning, the accused said that he was taking these five cows with his colleagues for Gokshi in Haryana.

Gotaskar ran away from pickup in Mundawar

The incidents of Gotaskiri are increasing in Alwar. Now a fresh incident in the Mundwar of Alwar has surfaced in the Shirod Khurd village of Mundwar police station, where the unknown Go Taskar was carrying cattle in a pickup for Gauksi and was taking it to Mewat area. His pick-up tire was trapped in a pit near Mundhara, after seeing the tire of the villagers in the morning after seeing no tires, Gotaskar escaped from there. The villagers gave the information to the police on the tip of the incident, the police seized the pickup and returned 5 cattle to the Hatundi Maniram Gaosha nearby. A dead cow was buried by the police. The police is now in search of cow smugglers.

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

जुलाई 24, 2018

राजस्थान जैसे शांत प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे हैं गौ तस्कर, 3 साल में इतने मामले हुए दर्ज


राजस्थान में पिछले करीब सवा साल में 3 गौ तस्करों की मौत के मामले सामने आए है ,इसके बावजूद भी गौ तस्करों के हौसले काफ़ी बुलन्द हैं।आंकड़े बताते है कि गौ तस्कर लगातार गौ तस्करी कर रहे हैं।

3 साल में 638 मामले

मात्र 3 साल में ही गौ तस्करी के 638 मामले पकड़े गए है, ये तो वो मामले हैं जिन पर केस दर्ज हुए हैं, अन्यथा कितने ही गौ तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुए होंगे इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।

700 से ज्यादा गौ तस्कर धरे गए
न्यूज़ 18 हिंदी की इस खबर के अनुसार ‘अलवर और भरतपुर जिले का यह इलाका राजस्थान का मेवात इलाका है जहां गौवंश की तस्करी किस स्तर पर हो रही है इसका अंदाजा गत साढ़े तीन साल के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. पिछले साढ़े तीन बरसों में दोनों जिलों में ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इन जिलों में महज तीन साल में ही गौतस्करी के 638 मामले दर्ज कर 719 गौतस्करों को पकड़ा गया. ये तो तब है जब पुलिस बहुत से मामले दर्ज ही नहीं करती है. आंकड़ों की यह तस्वीर बयां करती है कि गौतस्कर कितने बेखौफ हैं. पुलिस के लाख जतन के बावजूद गौतस्कर उनके काबू नहीं आ रहे हैं.’

अलवर में सबसे अधिक चिंताजनक हालात

न्यूज़ 18 हिंदी की खबर के अनुसार 'अलवर जिले में 2015 से अब तक गौतस्करी के 410 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें 610 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अलवर जिले में वर्ष 2015 में गौतस्करी के 160 मामले दर्ज कर 226 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2016 में 117 मुकदमें दर्ज 248 गौतस्करों को पकड़ा गया. वर्ष 2017 में गौतस्करी के 94 मुकदमे दर्ज कर 108 गौतस्करों को दबोचा गया. वर्ष 2018 में मई माह तक गौतस्करी के 39 मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें 28 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया है.'

सोमवार, 23 जुलाई 2018

जुलाई 23, 2018

पहले भी गौ तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका था मीडिया का ‘गौपालक’ रकबर


हत्या किसी की भी चाहे किसी भी धर्म या जाति के इंसान की या फिर किसी बेजुबान जानवर, हत्या का समर्थन किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता।लेकिन मीडिया का एक धड़ा एक तरफा खबरे दिखाकर ये साबित करने की कोशिशें कर रहा है कि रकबर गौ पालक था, लेकिन अगर रकबर का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो मीडिया की खबरों में कितनी सच्चाई हैं इसकी पोल खुलकर सामने आ जाती है।

पहले भी दर्ज हैं गौ तस्करी का मामला!

दैनिक भास्कर की इस खबर के अनुसार ‘नौगांवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अकबर गोतस्करी के मामले में पहले से वांछित है। उसके खिलाफ 24 दिसंबर 2014 को गोतस्करी की धाराओं में केस संख्या 355/2014 दर्ज है। उसके साथ आरिफ निवासी टपकन थाना नूंह मेवात भी आरोपी था। मामले में पुलिस चालान पेश कर चुकी है। ’

रकबर को गौपालक बताने से ये सब हासिल होगा मीडिया को?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देशमे मीडिया का एक बड़ा धड़ा एक विशेष विचारधारा के हिसाब से काम करता हैं, दरअसल अगर रकबर को गोपालक बताया जाएगा तो देश विदेश मे ये संदेश जाएगा कि एक बेगुनाह मुसलमान को हिन्दुओ ने बेवजह मार डाला।और इस तरह की सोच से हिन्दू विरोधी ताकतों को बल मिलता हैं और ये ही मीडिया का एक बड़ा धड़ा चाहता है।


जुलाई 23, 2018

पकड़े जाने पर अपने गौ पालक होने का दावा करते हैं गौ तस्कर,मीडिया भी देती हैं साथ

गौ तस्करों के एक पुराना ट्रेंड रहा हैं कि वो पकड़े जाने पर हमेशा अपने गौ पालक होने का दावा करते हैं।जी हाँ ये ही एक ऐसी तरकीब हैं जिससे वो कई बार बिना सजा के कानून के बच जाते हैं।

आप कोई भी मामला उठा के देख लीजिए या मीडिया की कोई भी रिपोर्ट देख लीजिए, सभी मे हमेशा एक ही बात होती हैं कि फलाना बंदा गौ पालक था, पालने के लिये गाय ले जा रहा था और भीड़ ने धर लिया और पुलिस में दे दिया।

अगर मीडिया की बनाई हुई दुनिया मे रहे तो ये लगेगा कि इस देश मे गौ तस्करी होती ही नहीं हैं, यहाँ कोई गौ तस्कर नहीं हैं, सभी के सभी गौ पालक ही है।

रविवार, 22 जुलाई 2018

जुलाई 22, 2018

अलवर में रकबर की मौत पर राजस्थान के एक मात्र हिंदूवादी विधायक ने किया बड़ा खुलासा।

   अलवर में रकबर की मौत पर राजस्थान के एक मात्र हिंदूवादी विधायक ने किया बड़ा खुलासा।

ज्ञान देव आहूजा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लोगो ने तो 2-4 थप्पड़ ही मारे थे, रकबर की मौत तो पुलिस की पिटाई की वजह से हुई हैं।

शनिवार, 21 जुलाई 2018

जुलाई 21, 2018

सेकुलर मुस्लिम महिला को कट्टरपंथियों की धमकी,3 दिन के अंदर अंदर भारत छोड़ दे वरना


भारत मे सेकुलर और प्रगतिशील सोच रखने वाले मुस्लिमो का जीना लगातार मुश्किल होता जा रहा हैं।एक तरफ जहां हिंदूवादी ताकते हमेशा सेकुलर मुस्लिमो का समर्थन करती हैं वहीं दूसरी तरफ कट्टरपंथी जिहादी सेकुलर सोच काले मुस्लिमो को हर तरह से परेशान कर रहे हैं, कभी किसी महिला पर दिल्ली में कट्टरपंथी हमला करते हैं तो कभी किसी महिला के खिलाफ फतवा निकाल उसे इस्लाम के खारिज कर दिया जाता हैं।

ऐसी ही हरकते अब निदा खान ने साथ की जा रही हैं उनके बाल काटने वाले को इनाम की घोषणा की गई है साथ ही उन्हें 3 दिन में देश छोड़ने की धमकी भी दी गयी हैं।

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

जुलाई 19, 2018

गिरिराज सिंह ने कहा, अपना अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस फिर से हिन्दू और हिन्दुस्थान को बदनाम करेगी


गिरिराज सिंह अपने हिन्दुत्वादी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला हैं,राहुल गाँधी के `भूकम्प` वाले ब्यान का जिक्र करते हुए सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया हैं,गिरराज सिंह ने ट्वीट किया कि :-