![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर किये जाने के बाद से ही कश्मीर में हिंसा का दौर थम नहीं रहा हैं, इसको देखते हुए अब सेना ने कश्मीर में 4000 जवानों को उतार दिया हैं.इन जवानो की मुख्य जिम्मेदारी दक्षिणी कश्मीर में शांति स्थापित करना हैं.
दक्षिणी कश्मीर ही वर्तमान में कश्मीर का सबसे अशांत इलाका हैं,आतंकी बुरहान भी दक्षिणी कश्मीर का ही रहने वाला था.मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबित सेना को ये भी निर्देश दिए गये हैं की वे बल का कम से कम उपयोग करे.अभियान के तहत पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां व कुलगाम जिलों में सेना के इन जवानों की तैनाती की गयी हैं.
सेना के इस अभियान में स्थानीय पुलिस और CRPF भी पूरा साथ दे रही हैं.सेना, सीआरपीएफ व पुलिस की सहायता से प्रभावित इलाकों को शांत बनाने में जुटी हुई है। पुलवामा के करीमाबाद इलाके में हालात को नियंत्रण करने के बाद अन्य इलाकों में कार्रवाई होगी।
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें