Breaking

रविवार, 19 जून 2016

6 साल की वैशाली ने ऐसे लैटर लिख कहा मोदी को धन्यवाद...



प्रधानमंत्री द्वारा उपलब्ध करवाई गई आर्थिक मदद के बाद अपने हार्ट का सफल इलाज करवाने वाली छह साल की वैशाली यादव ने फिर एक बार चिट्टी लिख कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। वैशाली के हाथ से लिखी इस इमोशनल चिट्ठी को पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है।

कुछ दिनों पहले पुणे की छह साल की वैशाली यादव ने प्रधानमंत्री को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद PMO की मदद की वजह से उसका इलाज हो सका।इलाज के बाद ठीक हुई वैशाली ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने हाथ से लिखा एक लेटर भेजा है।पेंसिल से लिखे इस लैटर में वैशाली ने प्रधानमंत्री को 'थैंक यू' कहा है।

यह लिखा है लैटर में ..





"माननीय, मोदी जी को वैशाली का सादर प्रणाम। माननीय पंथप्रधान नरेंद्र मोदी जी।आपने मेरे खत का जवाब के लिए मेरा ऑपरेशन अच्छे अस्पताल में करवाया, अब मैं ठीक हूं।मेरे चाचा, पापा, दादी, भाई भी आपको धन्यवाद करते हैं।सब मुझे आपकी बेटी के रूप में पहचानते हैं। अब मैं रोज स्कूल जाऊंगी। आपकी वैशाली।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें