Breaking

रविवार, 22 मई 2016

अब अमेरिकी हमले में मारा गया ये बड़ा आतंकी.


लादेन के बाद अब अमेरिका ने पाकिस्तान की जमीन पर एक और बड़े आतंकी को मौत के घाट उतार दिया .तालिबानी नेता मुल्ला मंसूर को शुक्रवार को किये ड्रोन हमले में मार गिराया गया .










तालिबानी नेता और उसके साथी पर उस समय ड्रोन हमला किया गया जब वे पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रान्त के अहमद वाल शहर के पास किसी वाहन पर सवार होकर जा रहे थे.

मुल्ला मंसूर ने जुलाई,2015 में तालिबान का नेतृत्व संभाला था.उसने तालिबान के संस्थापक मुल्ला मुहमद उमर की जगह ली थी.

अमेरिकी हवाई हमले को लेकर पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन नफीस जकारिया ने स्टेटमेंट जारी किया है.जकारिया ने कहा, ''हमने हवाई हमले को लेकर रिपोर्ट्स देखी हैं। हमे अब इस पर अमेरिका से जवाब चाहिए।''उन्होंने कहा ''पाकिस्तान चाहता था कि अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रही जंग खत्म करने के लिए तालिबान को बातचीत की मेज पर लाया जाए। क्योंकि मिलिट्री एक्शन किसी चीज का हल नहीं है।'

      

                                                   फेसबुक पर शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करे 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें