गुरुवार, 28 जून 2018

योगी जी ने टोपी को कहा ना, तो बौखला गया हिन्दू विरोधी गैंग।

भले ही खुद मुतवल्ली खुद इस मामले को ज्यादा गंभीर नहीं मानते हो  लेकिन सीएम योगी द्वारा टोपी नहीं लगाने से हिन्दू विरोधी गैंग बौखलाया हुआ हैं.

.योगी के ससम्मान टोपी पहनने से मना किया
मजार के मुतवल्ली कहते हैं कि मुख्यमंत्री मजार पर आए और माथा टेका. इस दौरान उन्होंने सीएम को टोपी भेंट की, इस पर सीएम ने कहा कि हम टोपी नहीं लगाते हैं. हालांकि टोपी सीएम ने स्वीकार कर ली और पुन: हमें वापस कर दी.

 . देखें सीएम योगी जैसे ही मजार के अंदर दाखिल हुए..

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह संत कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे. संत कबीर के प्राकट्य उत्सव पर पीएम मोदी ने संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि का दर्शन किया और फिर मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें