Breaking

बुधवार, 4 मई 2016

बड़ी खबर:जब संघ के मुट्ठी भर स्वयंसेवको ने बिना संसाधनों के आग पर पाया काबू...

बिलासपुर,हिमाचल.
उत्तराखंड और हिमाचल के जंगलो में लगी आग ने काफी कहर बरपाया हैं...जान और मॉल का काफी नुक्सान हुआ लेकिन एक खबर ऐसी भी आई जिसने सभी को चकित कर दिया..


जी हाँ हर आपदा की तरह इस बार भी जंगलो में लगी आग पर भी काबू पाने हेतु स्वयंसेवक प्रभावित इलाको की तरफ अपनी जान की परवाह किये बिना  दौड़ गये..लेकिन खबर केवल इतनी ही नहीं हैं बल्कि सबसे ख़ास बात तो ये हैं की स्वयंसेवको ने आग पर काबू बिना किसी संसाधनों के केवल खजूर की सूखी हुई पत्तियों की सहायता से पा लिया..


 ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं..अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की रक्षा करने वाले इन संघियों को आज हर एक देश वासी सलाम कर रहा हैं...
हालांकि अथक प्रयासों के बाद भी एक बड़े हिस्से को बचाया ना जा सका...

खबर साभार आरएसएस फेसबुक पेज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें