
पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान रूस के साथ अपनी दोस्ती के ख्बाब देख रहा था,रूस के साथ हुए आर्मी अभ्यास ने उसके इन ख्बाबो में चार चाँद लगा दिए थे लेकिन अब रूस ने पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका दिया हैं.खुद रुसी राजदूत अलेक्जेंडर ने सोमवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य अभ्यास का कारण बताया हैं,रुसी राजदूत ने कहा की भारत को सैन्य अभ्यास को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए,पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास का कारण पाकिस्तानी सेना को आतंकवादी विरोधी ट्रेनिंग देना था.
उन्होंने भारत को आश्वस्त करते हुए कहा कि रूस और पाकिस्तान के बीच संयुक्त सैनिक अभ्यास से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अभ्यास की थीम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई थी। यह भारत के हित में है कि हम पाकिस्तानी सेना को यह सिखाएं कि वह भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए खुद का इस्तेमाल न होने दे। यह अभ्यास गिलगिट-बाल्टिस्तान या ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर’ जैसे किसी संवेदनशील या समस्याग्रस्त जगह पर नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें