Breaking

सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

जानिए क्यूँ भारत पर चाह कर भी परमाणु हमला नहीं कर सकता पाकिस्तान ,केवल दे सकता है धमकियाँ

भारत को बार बार परमाणु बम कि धमकी देने वाले पाकिस्तान का हमेशा से यही रवैया रहा है कि जब वो भातीय सेना से किसी भी मुद्दे पर डरा हुआ होता है तो वो एक ही धमकी देता है कि भारत पर बम मार देगा । मगर ये बात पाकिस्तान अच्छी तरह से जानता है कि वो चाह कर भी भारत पर परमाणु हथियार से हमला नहीं कर सकता।
हाल ही में हुए उरी में आतंकी हमले बाद पाकिस्तान इतना डर गया था कि उसने अपने हाइवे  पर भी F-16 उड़ाने शुरू कर दिये थे । भारत के हमले डर से पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि अगर भारत ने उसपर हमला किया तो वो परमाणु बम से हमला कर देगा ।फिर इस पर भारत के रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने कहा था कि ये केवल गीदड़भभकी है क्यूंकि परिकर को भी पता है पाकिस्तान चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकता।
440776-imran-khan-addresses700
पाकिस्तान के परमाणु बम 6 जगहों पर मौजूद हैं ।
1) खुजदार डिपो बलूचिस्तान
2)मसरूर डिपो नॅशनल कराची
3)नेशनल डिफेंस कॉम्प्लेक्स,फतेहजंग , पंजाब
4)सरगोधा डिपो ,पंजाब
5)शंका दारा मिसाइल कॉम्प्लेक्स,पंजाब
6)तबरेला अंडरग्राउंड डिपो
पाकिस्तान के 6 में से 4 ठिकाने पर तो दुनिया कि सबसे तेज़ मिसाइल ब्रंहोस के निशाने पर हैं ।और बलूचिस्तान और कराची वाले डिपो अग्नि के निशाने पर है । परमाणु हमला करने के लिए पाकिस्तान के पास केवल दो ही विकल्प हैं या तो वो F -16 या JF -17  से लाकर बम फोड़े, पाकिस्तान के इन दो जहाजों में इतनी ताकत नहीं हैं कि वो भारत के लड़ाकू विमानों को पीछे छोडकर आ पाये ।
अंत में पाकिस्तान के पास केवल एक ही विकल्प बचता है कि शाहीन-3 मिसाइल से भारत पर हमला करे । पाकिस्तान अगर ऐसा करता है तो उसे इतनी दूर तक पहुंचने से पहले भारत के पास पर्याप्त समय रहता है उसे आकाश मिसाइल से मार गिराए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें