
the wire की खबर के अनुसार अफगानिस्तान में खत्म होने की कगार पर आ चुके हिन्दुओ और सिखों को एक खुशखबरी मिली हैं.अफगानिस्तान की सरकार ने अल्पसंख्यक हिन्दू और सिखों के लिए संसद में 1 सीट आरक्षित की हैं.
अफगानिस्तान में कुछ वर्षो पहले तक लाखो की तादाद में हिन्दू और सिख हुआ करते थे लेकिन धार्मिक उत्पीड़न के चलते बहुत से परिवार दुसरे देशो में पलायन कर गये.अब अफगान में मात्र 3000 सिख और हिन्दू ही बचे हैं,इनमे से भी ज्यादातर परिवार कबूल में रहते हैं.
भले की अशरफ घनी ने अपने हिस्से का काम कर दिया हो लेकिन सरकार के इस फैसले पर पूरी तरह से मोहर लगा पाना सदन के सदस्यों के हाथ में हैं,यदि इस बिल पर मुहर नहीं लग पाती तो अफगानी हिन्दुओ की एक और आस मिटटी में मिल जायेगी.
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें