Breaking

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

दशहरे के मौके पर मोदी ने देश की जनता को किया संबोधित, जानिए पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

पीएम मोदी ने लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान से दशहरे के मौके पर देश को संबोधित किया,पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने अन्दर की बुराइयों को ख़त्म करने का आह्वान किया साथ ही `बेटी बचाओ` के नारे को भी बुलंद किया,जानिए पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें.

  • मोदी ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की,अंत में भी मोदी ने जय श्री राम के नारे लगाए.
  • विजयादशमी पर पीएम मोदी ने कहा कि रावण को जलाते समय हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए कि हम भी अपने अदंर की सारी बुराईयों को खत्म कर दें...
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब पहले हमारा देश आतंकवाद का मुद्दा उठाता था अंतरराष्ट्रीय समुदाय के गले नहीं उतरता था... आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और प्रभु राम मानवता का प्रतिनिधत्व करते है. 
  • रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने 'बेटी बचाओ' का आह्वान किया.. पीएम मोदी ने कहा कि घर में बेटा पैदा होने पर जितनी खुशी मिलती है, उससे ज्यादा खुशी हमें बेटी के जन्म पर होनी चाहिए...
  • आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायू ने लड़ी थी। एक नारी की रक्षा के लिए जटायू रावण से भी लड़ने के लिए तैयार हो गया था। यदि देश के 125 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ हर छोटी गतिविधियों पर नजर रखें तो इससे आसानी से लड़ा जा सकता है।
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें