
जानिये क्या हैं इस विडियो के पीछे का सच
एक हिंदी न्यूज़ चेनल की रिपोर्ट के अनुसार मोरारी बापू की कथा का कार्यक्रम पिछले महीने 17 सितंबर से 25 सितंबर तक हुआ था. कार्यक्रम अबू धाबी के 5 स्टार होटल एमीरेट्स पैलेस में हुआ था. यानि कार्यक्रम दुबई में नहीं अबू धाबी में हुआ था.
सच जानने के लिए न्यूज चेनल ने रामकथा वाचक मोरारी बापू से बात की. मोरारी बापू ने बताया कि अबू धाबी के शाही परिवार ने कथा में स्वंयसेवकों की तरह काम किया.
पड़ताल में ये साफ हो गया कि जय श्री राम कहने वाले दुबई के सुल्तान नहीं बल्कि अबू धाबी के शाही परिवार के ही सदस्य थे. यानि दुबई के नहीं बल्कि आबू धाबी के शाही परिवार के शेख ने जयश्री राम कहा.
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें