Breaking

मंगलवार, 6 सितंबर 2016

चीन ने भले ही ओबामा का किया हो अपमान, लेकिन प्रधानमन्त्री मोदी को दिया बहुत बड़ा सम्मान

पीएम मोदी एवं चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग  Photo- PMO India 
भले ही चीन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके साथ आये अमेरिकी दल को असहज स्तिथि का सामना करना पड़ा हो लेकिन दूसरी तरफ चीन में मोदी को बहुत बड़ा सम्मान मिला.

बीजिंग की प्रतिष्ठित रेनमिन यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के डायरेक्टर और एक्सपर्ट वांग यिझी ने एक चीनी वेबसाइट को बताया कि ग्रुप फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चीन ने जो स्थान चुना है, वह काफी अहम है और उससे बहुत कुछ पता चलता है।
Image- source

ये कहना हैं विशेषज्ञों का


इंटरनेशनल मामलों के एक्सपर्ट वांग का कहना है कि नियम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने से दूसरी पंक्ति में होना चाहिए था लेकिन वह पहली पंक्ति में खड़े हैं। वांग ने कहा, ‘नियम यह है कि पहली पंक्ति में राष्ट्रपति और राजा खड़े होते हैं, उसके पीछे प्रधानमंत्री और चांसलर खड़े होते हैं और सबसे पीछे की पंक्ति में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि खड़े होते हैं। लेकिन इस ग्रुप फोटो में नरेंद्र मोदी को 13 देशों के नेताओं के साथ पहली पंक्ति में रखा गया है। यह बहुत अहम है।’

काफी सोच समझकर किया जाता हैं स्थान तय

वांग का कहना है कि जी20 के मेजबान देश ग्रुप फोटो के लिए अपने हिसाब से एरेंजमेंट करते हैं। अगर मेजबान देश के नेता के बगल में किसी देश के नेता खड़े हैं तो वह दोनों देशों के करीबी रिश्तों को दिखाता है। इसी तरह से बहुत सोच समझकर ग्रुप फोटो में राजनेताओं की पोजिशन को तय किया जाता है।

पहली पंक्ति में मोदी को रखकर चीन क्या बताना चाहता है?

एक्सपर्ट वांग के अनुसार, चीन पहली पंक्ति में मोदी को रखकर यह जताना चाहता है कि भारत को अब वह उभरती ताकत के रूप में स्वीकार करता है और जी20 देशों के इस समूह में उसकी भूमिका को अहम मानता है।
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें