
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में आयोजित G20 समिट में आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के ताकतवर नेताओं सामने बिना नामे लिए पाकिस्तान को बड़े तल्ख अंदाज में घेरा था। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद पर विश्व समुदाय का दोहरा मानदंड नहीं हो सकता। मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि साउथ एशिया में एकमात्र देश हमारे इलाकों में आतंकवादियों के एजेंटों को फैला रहा है। प्रधानमंत्री ने दुनिया के नेताओं से दो टूक कहा था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ नरमी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
पीएम के इस जोरदार बयान के बाद अमेरिका ने भी पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाया है। हालांकि साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं बना रहा हैअमेरिका ने पाकिस्तान से स्पष्ट कहा कि वह अपनी जमीन का आतंकी गतिवधियों में प्रयोग को रोके.
मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, 'अमेरिका इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि पाकिस्तान अपनी जमीन से संचालित हो रहे सारे आतंकी ग्रुपों के खिलाफ कार्रवाई करे। जाहिर है इसमें मुंबई अटैक भी शामिल है। हमलोग दो टूक कह रहे हैं कि मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। इस भयावह आतंकी हमले में अमेरिकी नागरिकों की भी जान गई थी। हमलोग लंबे समय से आतंकविरोधी लड़ाइयों को मदद कर रहे हैं। इस मामले में हम इंडिया और पाकिस्तान से खुफिया सूचनाओं को भी साझा करते हैं।'
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें