
ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया गया हैं जिसके अनुसार एक औरत के साथ इसलिए दुर्व्यवहार किया गया क्यूंकि वो बिना किसी मर्द के साथ अपने घर से बाहर निकली. इस विडियो को पोस्ट किये जाने के बाद ट्विटर पर इसके समर्थन और विरोध में ट्वीट की बाढ़ आ गयी,कुछ लोग इस तरह से घटनाकर्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ का कहना हैं की महिला को इसलिए वेश्या बोला गया और अपमानित किया गया क्यूंकि उसने भीड़ भाड वाले इलाके में भी अपना चेहरा ढका नहीं था,हालंकि कारण कुछ भी हो लेकिन ये एक बेहद शर्मनाक वाकया है ।
देखिये विडियो :-
Saudi Woman called a whore in the middle of the street for having no man walking w/her kid#StopEnslavingSaudiWomen pic.twitter.com/j7gy1aAmuO— Isaac Cohen (@IHWCo) August 20, 2016
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें