Breaking

सोमवार, 5 सितंबर 2016

जी 20 में मोदी ने कालेधन का मुद्दा उठाया, कहा आर्थिक अपराधियों को पकड़ो और बिना शर्त प्रत्यर्पण करो



हांगझोउ: जी-20 में मोदी ने कालेधन के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की. जी20 सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन मोदी ने अपने भाषण में कहा ‘इसके लिए हमें आर्थिक अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह खत्म करने, धन शोधन करने वालों का पीछा कर उन्हें पकड़े और उनका बिना शर्त प्रत्यर्पण करने, जटिल अंतरराष्ट्रीय नियमों के जाल को तोड़ने तथा अत्यधिक बैंकिंग गोपनीयता खत्म करने के लिए प्रयास करने की जरूत है जो भ्रष्टाचार और उनके कारनामों पर पर्दा डालते हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘जी20 की कोशिश होनी चाहिए कि भ्रष्टाचार तथा काले धन को रत्ती-भर भी बर्दाशत न किया जाए, प्रशासन, नीति तथा संधि में कोई खामी न हो और जरूरी कार्रवाई के प्रति पूरी प्रतिबद्धता हो।’

साथ मोदी ने कहा कि ‘भ्रष्टाचार, काला धन और कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई वित्तीय क्षेत्र के कारगर संचालन के लिए बहुत जरूरी है।’

loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें