Breaking

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

रूस ने फिर निभाई अपनी दोस्ती, जानिए उरी हमले के बाद कैसे कसी पाकिस्तान पर नकेल



रूस और पाकिस्तान मिलकर जॉइंट आर्मी एक्सर्साइज़ करने वाले थे जो की भारत के लिए चिंता का विषय बन सकती थी.

लेकिन अब रूस ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया हैं.जम्मू-कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद रूस ने भारत का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है। रूस ने ये सैन्य अभ्यास ऐसे समय रद्द किया है जब भारत ने दावा किया है कि उरी में सेना के शिविर पर जो हमला हुआ है उसमें पाकिस्तान का हाथ है।

MI-35 हेलीकाप्टर भी नहीं देगा रूस

पाकिस्तान अमेरिका से बिगड़ते संबंधो की वजह से रूस से करीबीयां बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा था.इस संबंध में पाकिस्तान और रूस के बीच MI-35 हेलीकाप्टर को लेकर बड़ी डील भी हुई वाली थी लेकिन रूस अब पाकिस्तान को MI-35 हैलिकॉप्टर पाकिस्तान को नहीं देगा. पाकिस्तान और रूस में MI-35 बेचने की डील हुई थी जिसमें तीन पहले ही पाकिस्तान को वह बेंच चुका है. लेकिन अब और MI-35 हैलिकॉप्टर रूस पाकिस्तान को नहीं देगा.


भारत की कूटनीतिक सफलता

रूस द्वारा पाकिस्तान पर नकेल कसना मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता हैं,दरअसल उरी हमले के बाद ही भारत ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग थलग देश बनाने के प्रयास शुरू किये थे, रूस द्वारा पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास रद्द किया जाना इस दिशा में एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही हैं.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें