Breaking

सोमवार, 19 सितंबर 2016

पाकिस्तानी मीडिया ने उरी हमले पर दी ये प्रतिक्रिया, भारत के जख्मो पर रगड़ा नमक

प्रतीकात्मक फोटो 
भले ही भारत ने अपने 18 वीर सपूत खो दिए हो लेकिन पाकिस्तानी मीडिया अपनी हरकतों से अभी भी बाज नहीं आया हैं.पाकिस्तानी मीडिया ने उरी हमलो को लेकर जो प्रतिक्रिया दी हैं वो भारत के जख्मो पर नमक रगड़ने जैसा हैं.

'द न्यूज इंटरनैशनल' ने लिखा, 'यह अटैक ऐसे समय में हुआ जब भारत आसानी से पाक पर उंगली उठा सकता है। वह भी ऐसे वक्त मे जब नवाज शरीफ यूएन पहुंच रहे हैं।' अखबार में लिखा, 'अपने मीडिया के जरिए छद्म ऑपरेशंस चलाने वाले भारत के राजनीतिक और सुरक्षा प्रतिष्ठान पाकिस्तान को बदनाम करने में जुट गए हैं। अपने इंटेलिजेंस की असफलता को ढकने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पाक की छवि को खराब करने के लिए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।'

कराची बेस्ड 'डॉन' अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत क्षेत्र अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। अखबार ने लिखा है, 'भारत ने पाकिस्तान पर अटैक का आरोप लगाया है। इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कठिन और अस्थिरता के नए दौर पर पहुंच गए हैं।'

अखबार ने अपने संपादकीय में लिखा, 'भारत ने आडंबर और पूरी वाक्पटुता के साथ अद्भुत कहानियां गढ़ने की आदत जारी रखी है। इस बार यूएन में नवाज शरीफ की स्पीच से ध्यान हटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।'

एक और अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने भी यही लाइन ले रखी है। एक सीनियर सैन्य अधिकारी के हवाले से अखबार ने लिखा कि भारत के रिटायर्ड जनरल्स और डिप्लोमैट्स ने जांच से पहले ही पाकिस्तान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें