Breaking

बुधवार, 3 अगस्त 2016

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने न्यूज़ चेनल पर खुलेआम राहुल गाँधी को कहा 'पप्पू`, देखे विडियो



लोकसभा चुनावों के बाद से जनसामान्य में कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गाँधी को पप्पू के नाम से जाना जाने लगा हैं,हालांकि ऐसा पहली बार ही हुआ होगा की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गाँधी को इस पप्पू कहकर पुकारा हो.. मंगलवार को वाराणसी में सोनिया गांधी की रैली के पहले जब बरखा दत्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सवाल जबाब कर रही थी उसी दौरान के अजीब वाकया सामने आया। बरखा का सवाल था: ”आपको नहीं लगता कि लीडरशिप की प्रॉब्‍लम है? कितने साल हो गए, राहुल गांधी की बात होती रहती है कि वे कांग्रेस को संभालेंगे। कभी प्रियंका गांधी का नाम आगे आ जाता है। तो इसपर आप क्‍या कहेंगे?”

इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने जवाब देते हुए कहा, ”मैं यह स्‍पष्‍ट कर दूं कि सत्‍ता पक्ष के लोग जब सत्‍ता पर काबिज हुए तो कहा कि पप्‍पू का असर दिख रहा है कि पप्‍पू फेल हो गया है। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं कि पप्‍पू फेल नहीं है। पप्‍पू जो हमारे राहुल गांधी जी है, हमारे माननीय नेता है, वे आज फेल नहीं है। पप्‍पू आज पास होगा।’ इस पर बरखा ने पूछा कि अभी पप्‍पू पास कहांं हुआ, अभी तो उन्‍हें इम्तिहान देना है। इस पर कार्यकर्ता ने जवाब दिया, ”यह आपको रिजल्‍ट में मिलेगा। वाराणसी मंडल में 150 विधानसभाएं हैं, 1980 के बाद हमारे सवर्ण मतदाता हमारे पास वापस लौट रहे हैं। जनता इस बात को एक्‍सेप्‍ट करेगी और यही कहेगी।”


देखें वीडियो (साभार- एनडीटीवी) :





loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें