Breaking

बुधवार, 3 अगस्त 2016

ये हैं चीन की सबसे खतरनाक मिसाइल, भारत के लिए बन सकती हैं बहुत बड़ा खतरा




बीजिंग। Dongfeng-41 नाम की यह मिसाइल चीन की अब तक की सबसे खतरनाक मिसाइल हैं, D-41 मात्र आधे घंटे में 14000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। यही नहीं यह एक साथ 10 न्यूक्लियर वॉरहेड्स ले जा सकती है।

ये हैं विशेषताएं
इस मिसाइल की रेंज की वजह से यूरोप से लेकर यूएस तक के किसी भी शहर को निशाना बनाया जा सकता है30 मिनट में 14000 किलामीटर तक की रेंज में मचा सकती है तबाही।10 न्यूक्लियर वॉरहेड्स को एक साथ ले जा सकती है ये मिसाइल...

इसलिए है भारत के लिए खतरा
चीन की इस टेस्टिंग को इसलिए बड़ा खतरा माना जा रहा है क्योंकि DF-41 किसी दूसरी इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल और सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल JL-2 से कई गुना ज्यादा पावरफुल है। पिछले साल 6 अगस्त को चीन ने दो डमी वॉरहेड्स के साथ DF-41 को टेस्ट किया था।


loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें