Breaking

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

क्या आप जानते हैं मंदिर में प्रवेश से पहले क्यूँ बजाया जाता हैं घंटा? आइये जानते हैं इसके वैज्ञानिक पहलु !



मंदिर में घंटी लगाए जाने के पीछे न सिर्फ धार्मिक कारण है बल्कि वैज्ञानिक कारण भी इनकी आवाज को आधार देते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में कंपन पैदा होता है, जो वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाता है। इस कंपन का फायदा यह है कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव आदि नष्ट हो जाते हैं जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है।

अत: जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है।

साथ ही ऐसा भी माना जाता हैं की घंटा बजने से जो वाइब्रेशन होती है उसका असर हमारे शरीर पर पड़ता है इससे ध्यान लगाने में मदद मिलती है और पूजा करते वक़्त ध्यान भटकता नहीं है घंटा बजाने से पॉजिटिव एनर्जी भी मिलती है यही कारण है कि मंदिरों में आरती के वक़्त निरंतर घंटा बजाया जाता है ताकि सबका मन केवल भगवान की ओर ही रहे

loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें