Breaking

शनिवार, 13 अगस्त 2016

महज 1350 रूपये में मिलने वाला ये फ़ोन हैं ISIS के आतंकियो की पहली पसंद!



नोकिया 105 ISIS के आतंकियो की पहली पसंद हैं,इस फ़ोन में ना तो कैमरा हैं और ना ही कोई ख़ास अन्य फीचर फिर भी ये फ़ोन ISIS के आतंकियो को काफी पसंद आ रहा हैं..

Conflict Armament Research की रिपोर्ट के मुताबित ISIS के आतंकी इस फ़ोन का इस्तेमाल बम को सिग्नल भेजने के लिए करते हैं..ISIS के आतंकी इस फ़ोन का इस्तेमाल IED धमाको के लिए करते हैं,इस प्रोसेस में 2 फ़ोन यूज़ में लिए जाते हैं एक फ़ोन से विस्फोटक में लगाए गये दुसरे फ़ोन पर कॉल किया जाता हैं इससे दूसरा फ़ोन सर्किट बोर्ड के सिग्नल भेजता हैं और धमाका हो जाता हैं..

बाजार में कई ऐसे सस्ते फीचर फोन हैं जिनका इस्तेमाल ISIS लड़ाके कर सकते हैं लेकिन ये आतंकी इस फोन का ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. जाहिर है आतंकियों के बीच वह फोन ज्यादा पॉपुलर होता है जो सस्ता होने के साथ-साथ लंबी बैटरी और बाइब्रेशन के साथ आता है...


NBC न्यूज से बातचीत में CAR के संचालक और निदेशन जॉन लेफ ने बताया कि, IS लड़ाकों के इस फोन को इस्तेमाल करने की एक बड़ी वजह ये भी हो सकती है कि नेकिया 105 फोन भारी संख्या में आसानी से उपलब्ध हो जाता होगा.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें