Breaking

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

4 साल के इस बच्चे की बल्लेबाजी देख हैरान रह जायेंगे आप, देखे विडियो

नई दिल्ली. नई दिल्ली में नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में शाम को 4 बजते बजते एक क्रिकेटर को प्रैक्टिस करते देखने के लिए भीड़ जुटने लग जाती हैं। उस क्रिकेटर का नाम हैं शायान जमाल,शायान के पिता कहते हैं कि जब भी टीवी पर क्रिकेट मैच आता है तो शायान उसके सामने पूरा दिन बिता देता है


शायान जमाल की उम्र केवल 4 साल हैं लेकिन उनके शॉट उनकी उम्र से 2 गुणा उम्र के बच्चो को भी मात देते हैं.. भीड़ चौंकने वाली नजरों से जमाल के शॉट देखती रहती है।

शायान को कोचिंग दे रहे हैं उनके 40 वर्षीय पिता अरशद जमाल।वे बताते हैं कि शायान के पैदा होने के डेढ़ वर्ष बाद ही हमें उसकी क्रिकेट के प्रति रुचि का पता चलने लगा। वह कार और अन्य खिलौने छोड़कर बल्ले से खेलता था।मैंने पाया कि वह आराम से ढाई से तीन घंटे क्रिकेट खेलने के बाद भी थकता नहीं है। खेल में रुचि दिखाने के साथ ही और खेलने की भी बोलता है। फिर मैं इसे जसोला स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स लेकर आया और खुद ही इसे कोचिंग देना शुरू की।शायान के पिता खुद भी क्लब स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं..
आप भी देखिये शायान का ये विडियो..


loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें