Breaking

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

दयाशंकर की बच्ची को लेकर BSP समर्थको की आपत्तिजनक नारेबाजी के बाद बदला जनता का मूड,बच्ची के समर्थन में आया सोशल मीडिया।

नई दिल्ली | बसपा सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में एक नया मोड़ आ गया | पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर की पत्नी ने उनके परिवार पर भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ बसपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है |


स्वाती सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बसपा के प्रदर्शन में उनके और उनके परिवार के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे मेरी 12 साल की बेटी सदमे में है | मैं इम सभी लोगो के खिलाफ क़ानूनी लड़ाई लडूंगी | उन्होंने मायावती और अन्य दो नेताओं के खिलाफ एफआरआई दर्ज करायी है | उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल बसपा के प्रदर्शन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, क्या वह आपत्तिजनक और अभद्र नहीं है | यह कहते हुए कि उनके परिवार को बेवजह इस विवाद में घसीटा जा रहा है, स्वाति ने कहा कि मायावती नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं | उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया गया | मैं नहीं जानती कि बसपा के प्रदर्शन में जो कुछ कहा गया उससे मेरी 80 साल की सास की क्या दशा होगी | उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि कल बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किस भाषा का इस्तेमाल किया। क्या यह महिलाओं की गरिमा के खिलाफ नहीं है | 

वहीं दूसरी और स्वाती के समर्थन में सोशल मीडिया पर आवाज उठने लगी हैं | फेसबुक, ट्विटर पर 'Istandwithswatisingh', 'ShameOnBSP' और 'बेटी_सताओ_पार्टी' टॉप ट्रेंड कर रहा है | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें