Breaking

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

अगर इसराइल से भारत ले सीख, कश्मीर पत्थरबाजी की समस्या के लिए पेलेट गन की भी जरुरत नहीं।



ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं।तस्वीर के बारे में बताया जा रहा हैं की ये तस्वीर 2009 की हैं।दंगे को करने के लिए, इस्राइली सैनिक पत्थरबाज झुण्डइ से एक पत्थरबाज को पकड़ लेते हैं और उसे गाडी पर बाँध देते हैं ताकि उसके दोस्त पत्थरबाजी ना करें।

भारत में भी कश्मीर के पत्थर बाजो की समस्या को भी ऐसे ही बिना बन्दुक और लाठी के प्रयोग के सुलझाया जा सकता हैं।हालांकि भारत और इजराइल में ये बहुत बड़ा फर्क हैं की इसराइल में आतंकी समर्थक नेता नहीं पाये जाए जबकि भारत में आतंकी समर्थक सेकुलरो की कोई कमी नहीं हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें