Breaking

शनिवार, 23 जुलाई 2016

15 साल की इस लड़की ने JNU के कन्हैया कुमार के बाद अब कश्मीरी जिहादियों को दी बहुत बड़ी चुनौती


कन्हैया कुमार को चैलेंज करने वाली जाह्नवी ने कहा- 15 अगस्त को लाल चौक पर फहराउंगी तिरंगा







चंडीगढ़। जवाहर लाल नहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को खुली बहस की चुनौती देकर चर्चा में आई लुधियाना की छात्रा जाह्नवी बहल ने एक बार फिर देश विरोधियों को चुनौती दी है। जाह्नवी बहल ने ऐलान किया है कि वह 15 अगस्त को कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएगी।


जाह्नवी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं 15 अगस्त को लाल चौक पर तिरंगा फहराउंगी। किसी में हिम्मत है तो रोककर दिखाए। जाह्नवी ने कहा कि यह वही चौक है, जहां देश विरोधी ताकतों ने तिरंगे का अपमान किया था और अब देश विरोधियों के सामने ही वह तिरंगा लहराएंगी।


15 साल की जाहनवी का कहना है कि कश्मीर भारत का अटूट अंग है और जो लोग पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं, उनको अपने घटिया मकसद में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उसने कहा कि वह भारत विरोधी मुहिम के साथ जुड़ी हुई है और ऐसे लोगों से नहीं डरती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें