
दिल्ली-भारत के पास सागरिका नाम की एक ऐसी मिसाइल है जिसे समुद्र के भीतर से भी दागा जा सकता है | इस मिसाइल की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है यानी कि इस मिसाइल के भारतीय सेना के जखीरे में शामिल होने के बाद अब भारत भी उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिनके पास समुद्र से मिसाइल दागने की क्षमता मौजूद है | हालाँकि भारत ने यह क्षमता काफी पहले यानी 2010 में ही हासिल कर ली थी |
डीआरडीओ ने किया है विकसित-
सागरिका मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया था | हालाँकि आपको बता दें कि भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने इस मिसाइल के ऊपर काम वर्ष 1991 से ही शुरू कर दिया था लेकिन भारत सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा इस मिशन के प्रारंभ होने के 7 साल बाद वर्ष 1998 में पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में की थी |1998 मिसाइल निर्माण की आधिकारिक घोषणा के बाद 2001 में इस मिसाइल को पूरी तरह से विकसित कर लिया गया था | जिसके बाद इस मिसाइल को भारतीय नौसेना को परीक्षण के लिए सौंप दिया गया था |
पहला परीक्षण
इस मिसाइल का पहला परीक्षण 26 फ़रवरी 2008 का विशाखापट्टनम के तट पर एक जलमग्न पोंटून से आयोजित किया गया | सागारिका के भूमि आधारित संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण 12 नवम्बर 2008 को किया गया था..
मारक क्षमता
सागारिका भारतीय सेना में शामिल एक परमाणु हथियारों का वहन करने में सक्षम प्रक्षेपास्त्र है जिसे पनडुब्बी से प्रक्षेपित किया जा सकता है | इसकी मारक क्षमता 700 किमी यानी 435 मील है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें