Breaking

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

क्या आप जानते हैं सुपरस्टार रजनीकांत भी हैं प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक !


भले ही रजनीकांत के इस देश में करोड़ो फैन हैं लेकिन रजनी खुद प्रधानमन्त्री मोदी के बहुत बड़े फैन है जी हाँ ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि रजनीकांत ट्विटर पर केवल दो ही लोगो को follow करते हैं जिनमे से एक हैं अमिताभ बच्चन और दुसरे हैं नरेन्द्र मोदी..

ट्विटर पर एक्टिव हुए रजनीकांत को 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं..इनके अलावा रजनीकांत किसी भी व्यक्ति को follow नहीं करते हैं हालांकि रजनी ट्विटर पर कुल 19 अकाउंट को follow करते हैं लेकिन उनमे से 2 ही अकाउंट व्यक्तियों के हैं, बाकी सभी अकाउंट न्यूज़ चेनलो के हैं

loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें