Breaking

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

मौत के 10 घंटे बाद वापस जिन्दा हुई वृद्ध महिला,बताया मौत के बाद का पूरा घटनाक्रम




उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर की इस महिला के परिवार वालों की बातें सुनेंगे तो आप सोचने पर विवश हो जाएंगे.

ये हैं पूरा मामला 


यह महिला खुर्जा के बगराई गांव की रहने वाली है. लंबे समय से बुखार से पीड़ित कैला देवी ने 25 जुलाई की सुबह दम तोड़ दिया.घरवालों का कहना है कि 25 जुलाई को 90 साल की इस महिला की मौत हो गई थी. घर वाले उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी करीब 10 घंटे बाद वह जिंदा हो गई. महिला का दावा है कि यमराज खुद उसे दोबारा पृथवी पर छोड़कर गए हैं..

बताया मौत के बाद का पूरा घटनाक्रम 


कैलादेवी के दावे को हम पुख्ता नहीं करते, लेकिन गांव के सैकड़ों लोगों ने कैला देवी को मरे हुए देखा और फिर जिंदा देखा. यकीन कीजिए या न कीजिए, लेकिन कैला देवी का दावा है कि वह मर चुकी थी. उनके पास चार लोग आये जिनमें से एक की दाड़ी थी. कागजों का लेखा-जोखा भी देखा गया. फिर बताया गया कि इसे जीने दो. इसका वक्त बाकी है.कैलादेवी कहती है कि वह यमराज थे. यमराज यानी मौत के देवता. लोग इसे मजाक मानेगे, लेकिन गांव के लोग सच मान रहे हैं क्योंकि उन्होंने कैला देवी को शव-शैय्या पर पड़े देखा था और फिर उन्हें जिंदा भी देख रहे हैं.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें