
भारतीय सेना की टैंक यूनिट पर हिन्दुओ के अपमान का आरोप लग रहा हैं,दरअसल भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में हाल ही में टैंको की तैनाती की थी (पूरी खबर यहाँ पढ़े :- चीन के खिलाफ भारत ने उठाया एक और बड़ा कदम, चीन में मचा हडकंप )
खबर तो काफी अच्छी थी लेकिन उसमें ख़ास बात ये थी की उन टैंक्स के नाम थे महाराणा प्रताप,औरंगजेब और टीपू सुल्तान,
औरंगजेब और टीपू सुलतान जेसे हिन्दुओ विरोधियों के नाम पर टैंक रेजीमेंट का नाम रखा जाना विवाद का कारण बन रहा हैं,
टीपू सुल्तान के बारे में समर्थको द्वारा ये तर्क दिया जाता रहा हैं की टीपू सुलतान ने अंग्रेजो से जंग की थी इसलिए उनके हिन्दू विरोधी अभियानों को भुलाकर उन्हें देश भक्त माना जाना चाहिए चलिए एक बार के लिए एक तर्क मान भी लिया जाए लेकिन फिर औरंगजेब जेसे क्रूर शासक के नाम पर टैंक रेजिमेंट का नामकरण किया जाना कतई हजम नहीं होता हैं औरंगजेब ने केवल हिन्दुओ पर ही नहीं बल्कि सभी गैर मुस्लिमो पर जजिया कर थोपा था,इस्लाम ना कबूल करने पर बहुतो को मौत दी थी,थोड़े दिनों पहले दिल्ली की औरंगजेब रोड का नाम भी बदलकर गुरु तेज बहादुर रोड कर दिया गया था, ऐसे में इस तरह से सांप्रदायिक और क्रूर व्यक्ति के नाम पर टैंक रेजिमेंट का नामकरण किया जाना विवाद का कारन बन रहा हैं.
कांग्रेस के राज में टीपू सुल्तान और औरंगजेब जैसो को सम्मान मिलना आम बात थी लेकिन बीजेपी राज में इस तरह के क्रत्यो को देखकर लोगो में काफी नाराजगी हैं,सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के इस निर्णय का काफ़ी विरोध भी देखने को मिल रहा हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें