
बुरहान वानी के पिता ने बुरहान की मौत को `शहादत` बताया, स्कूल प्रिंसिपल मुजफ्फ़र वानी ने कहा की उनको उनके बेटे पर गर्व हैं..
मीडिया में चल रही खबर के मुताबित स्कूल प्रिंसिपल वानी ने कहा,‘मुझे पता था कि बेटा नाम रोशन करेगा और उसने अंतत: शहादत पाई है।’ बुरहान का भाई खालिद वानी पिछले वर्ष मुठभेड़ में मारा गया था। उसका एक और भाई है। पिता का कहना है कि अगर उसका तीसरा बेटा भी कश्मीर के जिहाद की राह पर जाना चाहेगा तो वो उसे नहीं रोकेंगे।
वहीँ घाटी में हिंसा का दौर लगातार जारी हैं.घाटी में अलग अलग हिस्सों में हुई हिंसा और झड़पों में 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, सुरक्षाबलों के 96 जवान समेत 200 लोग घायल हो गए हैं। अमरनाथ यात्रा आज भी लगातार दूसरे दिन रोकी ही रखी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें