![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
विदेशी मीडिया में चल रही रिपोर्टो के अनुसार एक गोरखा हिन्दू सैनिक ने केवल एक चाकू के दम पर तीन ISIS लड़ाको को मौत के घात उतार दिया..गोरखा सैनिक ने ISIS के लड़ाको पर उस समय हमला बोल दिया जब वे उसको फजुल्लाह नामक इलाके में बंधक बनाने की कोशिश कर रहे थे...
बताया जा रहा हैं की उक्त गोरखा सैनिक का संबंध Special Air Service (SAS) नामके दल से हैं,इस दल के बारे में ये माना जा रहा हैं की इसके लड़ाके इराक में इराक़ी सेना की ISIS के खिलाफ जमकर मदद कर रहे हैं...
जून में भी इस दल से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब इसके एक बंदूकधारी ने मात्र ने गोली की मदद से ISIS के लडाको को कार में विस्फोट करने से नाकाम कर दिया था...
The Daily Star में छपी रिपोर्ट के मुताबित कुछ सैनिक इराक के फजुल्लाह शहर में स्तिथ एक फैक्ट्री में मुठभेड़ के दौरान घेर लिए गये थे,ISIS के लड़ाको ने कई सैनिको को मार गिराया था और बहुत से घयाल हो गये थे,SAS के सैनिको को मजबूरन पीछे हटना पड़ा लेकिन एक गोरखा सैनिक फैक्ट्री में ISIS के लडाको के बीच फस गया..
गोरखा सैनिक के पास हथियार के नाम पर केवल परम्परागत गोरखा चाकू ही था..उसने उस चाकू की सहायता से ही तीन लडाको को मार गिराया..उसके बाद जब वह उस जगह से निकलकर वापस अपने साथियों के पास पहुंचा तो उसको खून से सना देख सबने सोचा की वह काफी गंभीर तौर पर घायल हुआ हैं लेकिन जब उसने बताया की उसके कपड़ो पर लगा खून उसका नहीं बल्कि ISIS लडाको का हैं तो सबने राहत की सांस ली..
हालांकि सुरक्षा की द्रष्टि से इस गोरखा सैनिक की पहचान उजागर नहीं की गयी हैं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें