Breaking

सोमवार, 11 जुलाई 2016

भूत प्रेतों पर रिसर्च करने वाले गौरव तिवारी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत।



भूतों पर रिसर्च करने वाले गौरव तिवारी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी।इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी के फाउंडर और सीईओ गौरव तिवारी की रहस्यमयी मौत हो गई। वह 7 जुलाई को अपने द्वारका स्थित घर पर मृत पाए गए। पुलिस जांच में जुटी है और मौत के सही-सही कारणों का अभी तक भी पता नहीं चल पाया।

परिजनों ने बताया की गौरव बाथरूम में थे तभी अचानक से एक तेज आवाज सुनाई दी।जाकर देखने पर गौरव बेहोशी की हालात में फर्श पर गिरे मिले, अस्पताल में गौरव को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

गौरव की पत्नी ने बताया की गौरव ने कुछ दिनों पहले कहा था की कोई ताकत उन्हें अपनी और खींच रही हैं, लेकिन गौरव की पत्नी ने इस बात को ये सोचकर ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया की काम के दबाब की वजह से गौरव को ऐसा महसूस हो रहा होगा।

गौरव उस समय सुर्ख़ियों में आये जब उन्होंने भूतियां जगहों पर रात में अपनी टीम के साथ रूककर लोगो में जागरूकता लाने का कार्य किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें