![]() |
चित्र प्रतीकात्मक |
पाकिस्तान से लगी सीमा को अभेद किले की तरह सुरक्षित बनाये जाने के प्रयास हमेशा से किये जाते रहे हैं, इन्ही प्रयासों की श्रंखला के तहत अब सीमा टार तैनात की जाए आटोमेटिक मशीन गन्स.
ये बंदूके पूरी तरह से भारत में ही तैयार की गयी हैं,अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस इस गन में इन्फ्रारेड सेंसर लगे हैं, ये इन्फ्रारेड सेंसर अपने सामने इन्फ्रारेड किरणों का एक ग्रिड तैयार करती हैं। ये ग्रिड एलओसी की कटीली बाड़ के आगे 80 मीटर तक के इलाके पर फैल जाएगा। जैसे ही उस 80 मीटर के दायरे में कोई भी मूवमेंट होगा मशीन गन में लगा सेंसर उसे पकड़ लेगा।
मशीन गन में रात में देखने में सक्षम कैमरा भी लगा है। ये कैमरा लाइव तस्वीरें बंकर बैठे कमांडर को भेजता रहेगा और जैसे ही इंफ्रारेड सेंसर के ग्रिड में कोई आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में दाखिल होगा, बंकर के भीतर लगा अलर्ट बजने लगेगा और खुद ब खुद ये मशीन गन उस आतंकवादी को टारगेट पर ले लेगी। ये गन और उसका कैमरा उस आतंकवादी को किसी भी सूरत में नजरों से ओझल नहीं होने देगा और फिर बंकर में बैठे भारतीय जवान को बस एक बटन दबाना होगा। ये मशीन गन खुद ब खुद उस घुसपैठिए को निशाने पर लेकर ढेर कर देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अब रिमोट कंट्रोल वाली मशीन गन लगने के बाद पाकिस्तानी घुसपैठिए हिंदुस्तान का रुख नहीं करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें