चीन हर मुद्दे पर खुलकर भारत को नुक्सान पहुंचा रहा हैं...अभी NSG के मुद्दे पर चीन ने जिस तरह खुलेआम भारत का विरोध किया वो बात किसी से छुपी नहीं हैं..
(khabarhindustan.com के संपादक की कलम से)
![]() |
source |
चीन की भारत से दुश्मनी नयी बात नहीं हैं...
ऐसा भी नहीं हैं की चीन भारत को अभी कुछ सालों से ही अपना दुश्मन मानने लगा हैं बल्कि चीन ने हमेशा से ही भारत की जड़े काटने के प्रयास किये हैं..भारत के खिलाफ चीन पाकिस्तान को चीन प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से मदद करता ही रहा हैं,पाकिस्तानी आतंकियो के पास से बरामद हथियारों में बहुत से हथियार चीन में निर्मित पाए जाते हैं,नक्सली हिंसा में भी चीन का हाथ किसी से छुपा नहीं हैं,नक्सलियों के पास से भी चीन में निर्मित हथियार बरामद होते ही रहे हैं.करना चाहता हैं भारत पर कब्ज़ा....
अक्सर चीन के सैनिक भारत में घुसे चले आते हैं,भारत के गाँवों पर अपना अधिकार बताते हैं,भारतीय सैनिको के साथ बेवजह तनाव की स्तिथि पैदा करते हैं लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी हम भारत के लोग हमेशा इस उम्मीद में रहे की चीन कभी `चीनी हिंदी भाई भाई` के नारे का अलसी मतलब समझ जाएगा, लेकिन चीन की मंशा कुछ और ही हैं,तिब्बत की तरह चीन भारत पर भी कब्ज़ा करना चाहता हैं...भाइयों अब बहुत हो चूका,चीन को सबक सिखाने का वक़्त आ चूका हैं,अब वक़्त हैं की भारत का एक एक नागरिक चीन की हेकड़ी निकालने में ,बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले...
केवल करना हैं एक ये काम....
सभी नागरिको को ये प्रण लेना हैं की चीन के सामानों को आज से और अभी से ही बहिष्कार करेंगे...याद रखिये चीन भारत को हर साल लगभग 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर (मतलब लगभग 4 लाख 5 हजार करोड़ रूपये) का माल बेचता हैं....तो देख लीजिये भारत के खिलाफ आतंकियो को चीन जो हथियार देता हैं वो आपके पैसो के ही होते हैं...
अब अगर भारत की जनता(भारत के साथ साथ विदेशो में रहने वाले भारतीय भी) चीन के सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दे तो चीन अपने आप रास्ते पे आ जाएगा..
अकेला मोदी या कोई और भारतीय कुछ नहीं कर सकता, हर एक भारतीय को साथ आकर अपनी ताकत दिखानी होगी...आइये,इस मेसेज को हर एक भारतीय तक पहुचाने में हमारा साथ दीजिये,शेयर कीजिये......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें