Breaking

सोमवार, 26 सितंबर 2016

UN में गरजी सुषमा स्वराज, बलोचिस्तान पर पाक को घेरा

जिस मंच से 5 दिन पहले नवाज शरीफ ने झूठ की झड़ी लगा दी थी, उसी मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नवाज के झूठ का चुन-चुनकर जवाब दिया.सुषमा ने कहा, 'दुनिया में ऐसे देश हैं जो बोते भी हैं, तो आतंकवाद, उगाते भी हैं तो आतंकवाद, बेचते हैं तो भी आतंकवाद और निर्यात भी करते हैं तो आतंकवाद का. आतंकवादियों को पालना उनका शौक बन गया है. ऐसे शौकीन देशों की पहचान करके उनकी जबावदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए.'
आतंकवाद पर बोला हमलाउन्होंने ये भी कहा की, 'हमें उन देशों को भी चिन्हित करना चाहिए जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी सरेआम जलसे कर रहे हैं, प्रदर्शन निकालते हैं, जहर उगलते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके लिए उन आतंकवादियों के साथ वे देश भी दोषी हैं, जो उन्हें ऐसा करने देते हैं. ऐसे देशों की विश्व समुदाय में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.' उन्होंने विश्व समुदाय से ऐसे देशों को अलग-थलग करने का आह्वान किया.

नवाज शरीफ को दिया करारा जबाबनवाज शरीफ पर तीखा प्रहार करते हुए सुषमा ने कहा, '21 तारीख को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसी मंच से मेरे देश में मानवाधिकार उल्लंघन के निराधार आरोप लगाए थे. मैं केवल यह कहना चाहूंगी कि दूसरों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले जरा अपने घर में झांककर देख लें कि बलूचिस्तान में क्या हो रहा है और वे खुद वहां क्या कर रहे हैं.' उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके अपने घर शीशे के बने हों, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें